देश-विदेशPosted at: अगस्त 11, 2024 पहले करता था Propose, प्रस्ताव ठुकराने पर महिला का गला दबा कर ले लेता था जान, अब तक..
अपराधी के खुंखार बनने के पीछे ये है कहानी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सिरियल बलास्टर गिरफ्तार किया गया है.इसके कारनामे से सब हैरान है. वो अधेड़ उम्र की महिला को देखकर उसे प्रपोज किया करता था. और जब महिला उसके प्रपोजल को ठुकराती थी तो उसकी जान ले लेता था. पहले महिला का गला दबा कर उसकी हत्यी करता फिर साड़ी से बांध कर उसे लटका देता था ताकि उसे जिंदा रहने का कोई गुंजाइश न रहे. जबव से इस बात का खुलासा हुआ तब से सबसे मन में बस एक ही सवाल आ रहा है कि बरेली के 25 किमी के अँदर रहने वाले 9 महिला की जान लेने वाला कुलदीप कुमार गंगवार इतना खूंखार कैसे हो गया. शीशगढ़ व शाही थाने के पुलिस ने महिला हत्यारे के मामले में खूंखार अपराधी गंगवार को आरेस्ट कर लिया गया है. अपराधी नवाबगंज थाने के बाकरगंज गांव के रहने वाला है. आरोपी कुलदीप ने बताया कि उनकी तीन बहने हैं. जबकि उनकी मां की मौत हो चुकी है. आरोपी ने बताया कि मां के जिवित रहते ही उनके पिता किसी दूसरे महिला से शादी कर ली थी और दूसरी महिला के कहने पर अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. सौतेली मां के प्रति विद्वेष फैलने से आरोपी उस उम्र की महिला को अपना शिकार बनाने लगा था.