न्यूज11, भारत
रांची: झारखंड में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने के साथ ही विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया तेज हो गयी है. रांची वीमेंस कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की पहली सूची जारी की गयी़ नामांकन सूची कॉलेज की वेबसाइट
www.ranchiwomenscollege.org par पर उपलब्ध है. पहली सूची के आधार पर 10 से 16 सितंबर तक नामांकन होगा.
वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने अपने वेबसाइट
https://www.ranchiwomenscollege.org/ पर मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर सूचना दी है. बीए, बीएससी और बी कॉम में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी हुई. इस लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम आया, वो चांसलर पोर्टल के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे. स्टूडेंट्स को इस मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स भी देखने को मिल जाएगा. वहीं, लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स को लगभग एक हफ्ते का समय एडमिशन पूरा करने के लिए देगा. इसके बाद विभागवार सीटें खाली रहने पर दूसरी सूची कट ऑफ मार्क्स के साथ जारी की जाएगी.