न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा हैं. रविवार की रात मानगो में हुई हत्याकांड के बाद अब बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. मोतीलाल नेहरु स्कूल के पास रहने वाले रमेश कावंटिया के घर में पांच हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना ने शहर में दहशत फैला दी हैं.
हथियार के बल पर घर में घुसे अपराधी
रात करीब 8 बजे अपराधी कावंटिया परिवार के घर में घुसे और हथियारों के बल पर घर पर मौजूद सभी लोगों को कब्जे में ले लिया. घर में लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अपराधियों ने उन्हें बंधक बनाकर घर में लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लाखों रूपए के गहनों और नगदी पर हाथ साफ किया और फिर बड़ी बेरहमी से घटनास्थल से फरार हो गए.
घरवालों को नहीं था कोई सुविधाजनक उपाय
घटना की सुचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की और घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाने की कोशिश की हैं. हालांकि अपराधियों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया हैं. यह घटना शहर के बीचोंबीच हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल हैं.
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए है और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
इस डकैती की घटना ने एक बार फिर शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग अब और सुरक्षा की मांग कर रहे है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.