गौरव पाल, न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खेडुआ पंचायत के दुदकुंडी गांव में सोमवार को ग्लोबस स्पीट लिमिटेड कंपनी का इनशक्ति फाउंडेशन प्रोजेक्ट के तहत गांव के महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दोना पत्ता बनाने की यूनिट का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुई. दीप जलाकर तथा अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दूधकुंडी गांव के नाईके बाबा डॉक्टर मुर्मू तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्लोबस फैक्ट्री से बि बि सिंह, के के ओझा और आलोक कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में दोना पत्ता बनाने के लिए लाए गए नए यूनिट का फीता काट कर उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मुर्मू ने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इन शक्ति फाउंडेशन का सबसे बड़ा योगदान है. पहले इस गांव में दोना पत्ता बनाने के लिए हाथ वाला मशीन उपयोग होता था लेकिन अभी सेमी ऑटोमेटिक मशीन से महिलाओं द्वारा दोना पत्ता बनाया जायेगा. पहले जहां दो-तीन बोरा पत्ता बनता था लेकिन अभी यह मशीन से 4 से 5 बोरा पत्ता बनाया जा सकता है. इसी तरह ओल्दा गांव के मां तारा नमकीन, मां दुर्गा मछली और मशरूम उत्पादन नंदाडिया के महिलाओं ने भी अपने-अपने आजीविका संसाधन की अनुभव को साझा किया. बताया गया की उक्त इन शक्ति फाउंडेशन से जुड़कर पहले 1 किलो मैदा का नमकीन बन जाता था लेकिन अभी 30 किलो मैदा का नमकीन बनाया जा रहा है. मौके पर शंकर मुर्मू, निमाई दास, मीनू नायक, रबी दास, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.