न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. झारखंड में लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. सफर से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. आपको बता दें कि टाटानगर-आदित्यपुर स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पांच लोकल ट्रेनों का परिचालन कल यानी 23 नवंबर से रद्द रहेगा. इस दौरान रेलवे जुगसलाई क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गार्डर और एंगल चढ़ाएगा.
रेलवे के मुताबिक, टाटानगर से अप-डाउन में टाटानगर-गुवा, टाटानगर-हटिया, टाटानगर-बड़बिल, टाटानगर-बरकाकाना और झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं, धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को आदित्यपुर एवं आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन तक चलाने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है. इससे झारखंड व बंगाल के हजारों यात्रियों को दिक्कत होगी. 3 घंटे के लाइन ब्लॉक में रेलवे क्रेन द्वारा लाइन के ऊपर दोनों तरफ से ओवरब्रिज पर गार्डर व एंगल लगाने की तैयारी में हैं.
यहां देखें लिस्ट-
आद्रा मंडल में लाइन मरम्मत कार्य के कारण टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस तीन दिन 23 से 25 नवंबर तक अप-डाउन में रद्द रहेगी. जबकि टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 नवंबर, टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 24 नवंबर, झाड़ग्राम-धनबाद 24 नवंबर और टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन का परिचालन 24 नवंबर को रद्द करने का आदेश है.
आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू, आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू और आसनसोल-आद्रा मेमू, रांची-आसनसोल मेमू व आसनसोल-बाराभूम मेमू भी 24 नवंबर को रद्द है.
कांड्रा और चांडिल स्टेशन के बीच अप-डाउन में टाटानगर-हटिया, टाटानगर-आसनसोल, टाटानगर-बरकाकाना मेमू 27 नवंबर, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू 25, 27 और 28 नवंबर और टाटानगर-आसनसोल मेमू को 27 नवंबर को रद्द करने का आदेश दिया गया है, ताकि सबवे और FOB की मरम्मत कार्य हो सके. इस दौरान रांची-हावड़ा इंटरसिटी को टाटानगर के बजाय मिदनापुर होकर चलाने का आदेश है.