न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: काठालिया आमबागान हरिमंदिर में चल रहे पंच रात्रि हरिनाम संकीर्तन के चौथे दिन भक्तिमय माहौल देखने को मिला. मंगलवार को इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास के गांवों से आए करीब 4000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति में लीन होकर हरिनाम संकीर्तन का आनंद लिया.
गांव के सभी सदस्य इस कार्यक्रम के आयोजन में पूरे समर्पण के साथ जुटे रहे, जिससे संकीर्तन का भव्य रूप देखने को मिला. संकीर्तन में गूंजते हरिनाम और भजनों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद में सराबोर कर दिया.
चौथे दिन भी भक्तों की उमड़ी भीड़
पंच रात्रि हरिनाम संकीर्तन के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हरि कीर्तन के मधुर स्वरों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया. संकीर्तन के दौरान भगवान की भव्य आरती की गई, जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ.
गांव के सभी सदस्य निभा रहे अहम भूमिका
इस आयोजन की सफलता में गांव के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है. उनकी सक्रिय भागीदारी से संकीर्तन का माहौल और भी दिव्य बन गया है. हर दिन श्रद्धालु यहां भगवान के भजनों का रसपान कर रहे हैं और आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहे हैं.
गुरुवार को पंच रात्रि हरिनाम संकीर्तन का पांचवा और अंतिम दिन होगा, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं के उमड़ते जनसैलाब से यह आयोजन क्षेत्र में भक्ति और समर्पण का केंद्र बन गया है.