Monday, Apr 28 2025 | Time 11:08 Hrs(IST)
  • जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा-चाची की टांगी से काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • सरकारी सड़क को तुलग्राम गांव के दबंग लोगों ने घेरा, जांच में जुटी पुलिस
  • आईटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई की मानवीय रूप, बच्चों के बीच पहुंच हो जाते हैं भावुक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
झारखंड


फ्लोटिंग सोलर प्लांटः हटिया डैम का प्लान हुआ रिजेक्ट, अब केवल रूक्का डैम में ही बैठेगा प्लांट

दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगा काम
फ्लोटिंग सोलर प्लांटः हटिया डैम का प्लान हुआ रिजेक्ट, अब केवल रूक्का डैम में ही बैठेगा प्लांट
कौशल आनंद, न्यूज11 भारत

 

रांचीः राज्य की महत्वाकांक्षी फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है. पानी की अनश्चिता को देखते हुए हटिया डैम में इसे लगाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया है. जेबीवीएनएल एवं सेकी की टीम ने हटिया डैम का निरीक्षण किया था, अन्य मानकों में तो हटिया डैम सही पाया गया, मगर डैम में पानी के भंडारण की अनिश्चिता को देखते हुए इस डैम में प्रोजेक्ट को लगाने से इंकार कर दिया गया. अब केवल रांची के रूक्का डैम में ही प्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया जाएगा. 

 

पहले रूक्का में 100 और हटिया डैम में 50 मेगावाट का प्लांट लगाने का था प्रस्ताव

शुरूआत में जेबीवीएनएल ने रूक्का में 100 मेगावाट और हटिया डैम में 50 मेगावाट फ्लोटिंग प्लांट लागने का प्रस्ताव था. मगर अब हटिया डैम के 50 मेगावाट के प्रस्ताव को रूक्का में ही मर्ज कर दिया गया है. यानि कि अब रूक्का में 150 मेगावाट का प्लांट लगेगा. 

 

दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगा काम

विश्व बैंक के सहयोग से सेकी (सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया)  इस काम को करेगा. इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है. अप्रैल तक इसका टेंडर फाइनल हो जाएगा. इसके बाद दो से तीन महीने में रूक्का डैम में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. यह पूरी योजना 7.50 करोड़ की है. 

 

चांडिल, तेनुघाट और हजारीबाग के छड़वा डैम में भी लगाया जाएगा प्लांट

राज्य सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अब फ्लोटिंग पावर प्लांट अन्य जलाशयों में भी लगाने का विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार, सरकार चांडिल, तेनुघाट और हजारीबाग के छड़वा डैम में भी इसे लगाने पर विचार कर रही है. अगर सरकार मन बना लेती है तो जल्द ही इसका प्रस्ताव ज्रेडा या जेबीवीएनएल तैयार कर सकती है. 

 

देश का यह पहला बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट होगा

देश का पहला 150 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट रांची के रूक्का डैम में लगाया जाएगा. झारखंड बिजली वितरण निगम एवं ज्रेडा के सहयोग से यह कार्य सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) कर रहा है. अब तक केवल केरल में महज 2 मेगावाट और महाराष्ट्र में 500 किलोवाट के फ्लोटिंग सोलर प्लांट थे. उसमें भी केरल का प्लांट दो साल पहले बाढ़ में बह गया था. 

 

इससे उत्पादित बिजली होगी सस्ती

रूक्का डैम में प्लांट की बिजली की दर 3.30 रुपए तय किया गया है. इससे उत्पादित बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम खरीदेगा. इससे झारखंड में ग्रीन इनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. 

 

बेल्जियम की एक्सपर्ट टीम दे चुकी है हरि झंडी 

सेकी ने फिजिबिलिटी सर्वे का कार्य बेल्जियम की एक्सपर्ट टीम से कराया था। इसमें इसे करीब-करीब हरि झंडी मिल चुकी है. अब इसकी टेक्निकल फिजिबिलिटी चेकिंग का काम होगा. इसके बाद सेकी ही इसका टेंडर जनवरी में करेगा. इसके बाद इस प्लांट के लगाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

 

फ्लोटिंग सोलर प्लांट से जल वाष्प रुकेगा, पानी की होगी बचत 

फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने के पीछे मुख्य वजह जमीन है. इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगाने के लिए हजारों एकड़ जमीन की जरूरत होगी. पानी में इसे लगाने से जलाशयों का पानी वाष्प बनकर नहीं उड़ेगा, जो गर्मी के दिनों में अधिक होता है.
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:31 AM

झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम मेहरबान रहने वाला हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में तपती धूप से लोगों को राहत मिलेगी. आनेवाले अगले 5-6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं. आज राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए रहेंगे,

थाईलैंड बना रांची, नशे में धुत युवकों ने शनिवार रात 2 बजे तक की गई हुड़दंगई
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:36 AM

रांची शहर शनिवार रात को अचानक से थाईलैंड बन गया. ये तब हुआ जब नशे में धुत यवकों ने सड़को पर बवाल कर दिया. बता दे शनिवार रात में कुछ युवक व युवतियों ने शराब के नशे में 12 बजे रात को डीजे बजाकर सार्वजनिक इलाके में हुड़दंगई करने की खबर सामने आ रही है. रात करीब डेढ़ बजे रांची पु

नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, CM हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मदद का किया आग्रह
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 10:11 PM

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है. परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है.अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि केंद्रीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar जी से आग्रह है जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखण्ड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें.

धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर ले सकती है ATS
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:40 PM

एटीएस के द्वारा धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपी अलकायद इंडियन सब कॉन्टिनेंट, आईएसआईएस सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ATS आरोपियों को जल्द रिमांड पर ले सकती है.रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.

तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का किया गर्मजोशी से स्वागत
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:09 PM

तेलंगाना के कृषि एवं सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल विभाग मंत्री टी नागेश्वर राव ने हैदराबाद में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ हैदराबाद में प्रारंभिक बैठक के दौरान तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव के साथ हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी मौजूद रहीं.