झारखंडPosted at: अक्तूबर 26, 2024 त्योहारी सीजन को लेकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट अलर्ट, राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण
खासकर मिठाइयों में मिलावट को लेकर लोगों को किया आगाह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है और इसके साथ ही बाजार में खाद्य पदार्थों की बिक्री भी बढ़ जाएगी- त्योहारों के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा लोगों को मिलावट वाले और नकली खाद्य पदार्थों से होता है- इसके लिए खाद्य सुरक्षा आयोग द्वारा लगातार रांची के बाजारों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस जांच अभियान के तहत शहर भर के होटल और प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हो रही है.
खाद्य सुरक्षा आयोग की टीम लगातार इस अभियान में जुटी है और आज भी रांची के विभिन्न प्रतिष्ठानों में उन्होंने छापेमारी की. वही जांच करने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबीर रंजन ने कहा कि त्योहारों के मौसम में सबसे ज्यादा बाहरी लोगों का आगमन होता है जो कि खाद्य पदार्थ बाजारों में बेचते हैं. इसके कारण हम दिन रात कई बड़े प्रतिष्ठानों की जांच कर रहे हैं. सभी को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं जिसका असर भी दिख रहा है.