न्यूज़11/भारत
चाईबासा/डेस्क: तांतनगर प्रखंड के पुरती स्पोटिंग क्लब खेडियाटांगर में मंकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित फुटबॉल समापन समारोह में विधायक निरल पुरती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने निरल पूर्ति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति की पूरे विधानसभा की जनता को हार्दिक बधाई पर्व त्यौहार आपके जीवन में खुशहाली और उमंग लेकर आए. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता काफी समय से यहां आयोजित किया जाता है. खेल आपस में जोड़ने का काम करता है. इनके बहाने हम एक दूसरे से मिलते हैं और हाल-चाल लेते हैं . विधायक ने कहा कि खिलाड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने खेल कौशल को बेहतर करते रहें, झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजना लेकर आई है . इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल भी रहा है . इसलिए आप मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का रास्ता तलाशे झारखंड सरकार का खेल विभाग आपको मंजिल तक पहुंचाएगी . हाल ही में महिला हॉकी लीग की शुरुआत झारखंड सरकार के द्वारा रांची में किया जा रहा है. यह एक खेल के क्षेत्र में उपलब्धि है . जिसमें पूरी दुनिया की नजर है , हम खिलाड़ियों को बेहतर माहौल और खेल की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. जिससे पूरे विश्व में झारखंड का नाम रोशन हो सके. झारखंड सरकार भी ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं पर नजर बनाए हुए हैं . जिसमें भी प्रतिभा होगी उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. खासकर युवा नशा पान से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें . इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका,टागर पोखरिया मुखिया मंगल सिंह पुरती, श्री हरि गोप,सुकरा गोप पप्पू बोयपाई, आदि उपस्थित थे.