झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 07, 2025 चंदवा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा थाना क्षेत्र के जपुआ टांड़ के समीप वन विभाग व चंदवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वन भूमि व रैयती भूमि में लगे लगभग 10 एकड़ में अफीम की खेती को किया नष्ट. इस संबंध में चंदवा रेंजर नंदकुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा के जपुआ टांड़ में अवैध रूप से लगभग 10 एकड़ में अफीम की खेती की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर चंदवा वन विभाग व चंदवा पुलिस की टीम थाना प्रभारी रणधीर कुमार व जवानों की अगुवाई में टीम पहुंच कर तत्वरित करवाई करते हुए अवैध रूप से लगे हुए अफीम की खेती को ट्रैक्टर से जोत कर किया गया नष्ट.