Monday, Feb 10 2025 | Time 06:30 Hrs(IST)
झारखंड


मझगांव में रेलवे के पूर्व चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने बच्चों को दान की 30 उपयोगी पुस्तकें

मझगांव में रेलवे के पूर्व चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने बच्चों को दान की 30 उपयोगी पुस्तकें

रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत


चाईबासा/डेस्क: मझगांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ में पूर्व प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (सेवानिवृत्त) ने नवोदय, नेतरहाट व हजारीबाग बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु 30 पुस्तकें दान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ माता समिति द्वारा अतिथि अर्जुन मुन्दुइया का शुद्ध जल छिड़काव और बाल संसद द्वारा नृत्य के साथ से किया गया. स्वागत भाषण विज्ञान शिक्षक विमल किशोर बोयपाई और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी अजय कुमार ने दी.

 

विदित हो विद्यालय के वार्षिक खेलकूद दिवस पर बतौर विशिष्ट अतिथि मुन्दुइया ने विद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों से प्रभावित होकर अपनी ओर से उक्त किताबें भेंट की बात कही थी. मौके पर अभिभावकों से उन्होंने अपने संबोधन में कहा बच्चों को घर पर तैयारी हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें. नियमित विद्यालय बच्चों को भेजें और अपने सीमित संसाधनों से विद्यालय विकास में लगे दो शिक्षकों का पूर्ण सहयोग करते रहे. उन्होंने अपने नेतरहाट विद्यालयी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया. मौके पर शयाम सिंकु, मानकी सांडिल, सरिता बोबोंगा, मुन्नी सिंकु, मिरजु सिंकु, फुलमति महाराणा आदि उपस्थित थे.

 


 
अधिक खबरें
घाघरा: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 8:15 PM

घाघरा मुख्यालय स्थित नेतरहाट रोड में मनोज टेंट हाउस के घर के समीप अज्ञात वाहन की धक्के से महानंद असुर (उम्र 28 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महानन्द असुर शाम के समय टहल रहा था. अचानक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे महानन्द असुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

झारखंड में छात्र आंदोलन कुचलने की कोशिश, भाजपा ने सरकार को घेरा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:53 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूजे) में छात्रों के आंदोलन और सरकार द्वारा उन पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज करना यह दर्शाता है कि सरकार छात्रों में भय का माहौल बनाना चाहती है.

रिंग रोड पर आपस में टकराई दो गाड़ियां, धू-धू कर जली कार, टला बड़ा हादसा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:28 PM

रांची के कांके रिंग रोड के पास एक बड़ा हादसा होते होते बचा. रविवार शाम रिंग रोड पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें एक गाड़ी टक्कर के बाद भाग गई. वहीं, दूसरी गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान चालक और पैसेंजर ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार धू-धू कर जल उठी. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पार पहुंची. गनीमत रही कि इसमें किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ.

06 अंचलों में आयोजित किया गया दाखिल-खारिज राजस्व शिविर, कुल 5461 मामलों में से 1841 स्वीकृत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:12 PM

आज (09.02.2025) को 06 अंचलों में आयोजित दाखिल-खारिज राजस्व शिविर में कुल 5461 मामलों में से 1841 को स्वीकृत किया गया. जबकि 2008 मामले अस्वीकृत किए गए. शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1721 में से 484, कांके में 1347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 मामले स्वीकृत किये गए.

आम नागरिकों के लिए खोला गया राजभवन उद्यान, तीसरे दिन 63813 लोगों ने किया भ्रमण एवं परिदर्शन
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:02 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है. आज तीसरे दिन 63813 लोगों ने राज भवन उद्यान का भ्रमण एवं परिदर्शन किया. उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है. विदित हो कि उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है.