न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः स्किल डेवलपमेंट घोटाले मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को CID (आपराधिक जांच विभाग) ने आज सुबह गिरफ्तार किया. CID ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे नंदयाल जिले के बनगनपल्ली शहर में सुबह करीब 6 बजे एक जनसभा को संबोधित करने के बाद एक बस में आराम कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए नंदयाल अस्पताल ले जाना था लेकिन उनके द्वारा इंकार किए जाने पर कैंप साइट पर ही उनका मेडिकल जांच किया गया. यहां से उन्हें विजयवाड़ा ले जाया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
साल 2021 में हुआ था केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा है. स्किल डेवलपमेंट घोटाले मामले में CBI ने साल 2021 में 9 दिसंबर को FIR दर्ज की थी. जिसमें 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था. लेकिन इस FIR में उस वक्त चंद्रबाबू नायडू का नाम नहीं था. वहीं इस मामले में CID ने दावा किया है कि जांच के दौरान जो बातें सामने आई हैं, उसी के आधार पर चंद्रबाबू को गिरफ्तार किया गया है.
हिरासत में बेटा
ईस्ट गोदावरी जिले से चंद्रबाबू के बेटे पारा लोकेश को आंध्र प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यहां पर वे किसी पदयात्रा में शामिल हुए थे. हालांकि उन्हें विजयवाड़ा नहीं जाने दिया गया.
CID का अरेस्ट वारंट
चंद्रबाबू नायर ने पहले ही जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 6 सितंबर को ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो आज या कल मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि मुझपर हमला भी किए जा सकते हैं. वे मुझपर एक नहीं बल्कि कई जुल्म करेंगे. इसके अलावे उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. 45 साल के राजनीतिक कैरियर में उनके खिलाफ अबतक कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ हैं. उन्होंने कहा था कि पूर्व CM वाई एस राजशेखर रेड्डी ने कई मामले उनके खिलाफ दर्ज कराए, लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ था.