न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. भारतीय रेलवे ने 32, 438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह भर्ती ग्रुप डी के तहत होगी और इसके लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. अगर आप भी रेलवे में करियर बनाने की योजना बना रहे है तो यह एक बेहतरीन मौका हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लेवल 1 के तहत रेलवे के ग्रुप डी में कुल 32,438 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीएच केटेगरी और महिला उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चरणों में होगा चयन
इस भर्ती के लिए चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
- लिखित परीक्षा: सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- मेडिकल परीक्षा
बाकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.