झारखंडPosted at: फरवरी 21, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, जमशेदपुर में यातायात सुगम बनाने को लेकर दिए सुझाव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जमशेदपुर में यातायात सुगम बनाने के लिए सुझाव दिए हैं. अपने पत्र में रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर देश का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है. आर्थिक गतिविधियां, भारी वाहनों आदि के परिचालन एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के कारण शहर की आम जनता को जाम एवं यातायात असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आये दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से बहुमूल्य जान-माल की क्षति हो रही है, जो अत्यंत चिन्ताजनक विषय है.
रघुवर दास का पत्र