अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश, बोकारो के निर्देशानुसार शनिवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 44 मामलों का निष्पादन हुआ और 85,12,000 रुपए समझौता राशि वसूल की गई.
स्पेशल लोक अदालत में कुल 38 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें मेट्रोमोनियल और चेक बाउंस के मामले शामिल थे. इन मामलों में 85,00,000 रुपए समझौता राशि वसूल की गई.
तीन बेंच का गठन किया गया:
पहली बेंच: कुटुंब न्यायालय के प्रेमनाथ पांडेय एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा. दूसरी बेंच: जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता प्रशांत पाल. तीसरी बेंच: एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति एवं अधिवक्ता बिनोद कुमार गुप्ता थे.
मासिक लोक अदालत में 6 मामलों का निष्पादन
मासिक लोक अदालत में 6 मामलों का निष्पादन किया गया और 12,000 रुपए समझौता राशि वसूल की गई.
दो बेंच का गठन किया गया:
पहली बेंच: जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, अधिवक्ता गिरिवर कुमार महतो एवं प्रशांत पाल. दूसरी बेंच: प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल थे.
अनुमंडल विधिक सेवा समिति की जानकारी
अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि स्पेशल लोक अदालत में 38 मामलों में 85 लाख रुपए और मासिक लोक अदालत में 6 मामलों में 12 हजार रुपए की दोस्ताना राशि वसूल की गई.