बसंत कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
सरायकेला/डेस्क: नीमडीह के जाता निवासी उत्तम कुमार दास का विगत दिनों तबीयत खराब होने व ईचागढ़ के पातकुम निवासी केशव सिंह मुंडा सड़क दुर्घटना में घायल होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती करया था. ईलाज के दौरान नीमडीह निवासी उत्तम कुमार दास का स्वास्थ्य ठीक हुआ और अस्पताल में बकाया बिल 80 हाजार हो गया तथा ईचागढ़ के पातकुम निवासी केशव सिंह मुंडा का ईलाज के दौरान निधन हो गया और अस्पताल में बकाया बिल 60 हाजार हो गया.
दोनों ही परिवार के परिजनों ने अस्पताल का बकाया बिल चुकाने में असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया. विधायक ने दोनों ही मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर उत्तम कुमार दास का 80 हाजार का बिल माफ कराते हुए अस्पताल से छुट्टी दिलाई व पातकुम निवासी केशव सिंह मुंडा का 60 हाजार का बिल माफ कराते हुए अस्पताल से शव दिलाई. उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो नें दिया.