Saturday, Feb 22 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड


पूर्व CM चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की सजा पूरी होने पर उठाए सवाल

पूर्व CM चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की सजा पूरी होने पर उठाए सवाल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की सजा पूरी होने वाली है. केंद्रीय कारा दुमका में बंद नजमुल सजा पूरी होने के बाद 27 फरवरी को जेल से बाहर आ जाएगा. इसको लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि आज के अखबार की यह खबर झारखंड सरकार को आईना दिखा रही है. एक ओर सरकार हाई कोर्ट में कहती है कि संथाल परगना में कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है, वहीं दूसरी ओर इस नजमुल जैसे ना जाने कितने लोग, यहां आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. हमारी बहू-बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर रहे हैं. 


 

चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि सरकार, सिर्फ वोट बैंक की खातिर, पूरे मामले को देखते हुए भी अनदेखा कर रही है. पाकुड़ समेत कई विधानसभा सीटों पर हमारा आदिवासी समाज आज अल्पसंख्यक हो चुका है. सरकार बताए कि जब एसपीटी ऐक्ट की वजह से वहां की जमीनों की ख़रीद-बिक्री ही नहीं हो सकती, तो ये घुसपैठिये किसकी जमीन पर बसे हैं. 

 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का यह मुद्दा हमारे लिए कोई राजनैतिक या चुनावी नहीं, बल्कि एक सामाजिक मुद्दा है जो आदिवासी समाज के अस्तित्व से जुड़ा है. हम उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहे हैं, और अब इस संघर्ष को तेज करने का वक्त आ चुका है. अगले महीने से, आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा की टीम संथाल परगना समेत विभिन्न जिलों का दौरा करेगी तथा जमीनी स्तर पर घुसपैठ, धर्मांतरण एवं समाज के अन्य मुद्दों पर वृहत आंदोलन खड़ा किया जायेगा. 

 


 

 
अधिक खबरें
भाजपा रांची जिला ग्रामीण का बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 9:48 PM

भाजपा रांची जिला ग्रामीण ने सिल्ली स्थित धर्मशाला में बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा उपस्थित थे. डॉ प्रदीप वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो वित्तीय वर्ष 2025 - 26 का बजट पेश किया है वह बजट देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पटेल पर जबरदस्त उछाल देने वाला बजट है. यह बजट भारतवासियों के एवं पीएम मोदी के लक्ष्य जो विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बनने पर इस सपने को साकार करता है.

खान निदेशक ने हजारीबाग के उप खान निदेशक व DMO को NTPC द्वारा नियम उल्लंघन की जांच का दिया निर्देश
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 9:40 PM

सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा एनटीपीसी पर नियमों का उल्लंघन करने और आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की सामूहिक जान को खतरे में डालकर खनन करने एवं इस दौरान दो लोगों की मौत की शिकायत करने के बाद, राज्य खान निदेशक ने जिला खनन अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव और खान निदेशक को एक आवेदन के माध्यम से सूचित किया कि एनटीपीसी नियमों का उल्लंघन कर खनन गतिविधियों में लिप्त है, जिससे आदिम जनजाति बिरहोर और हाथियों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है. हाथियों और अन्य वन्य जीवों के कॉरिडोर पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

BIG BREAKING: साइंस और हिंदी के बाद अब संस्कृत का पेपर भी लीक होने की खबर !
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 9:14 PM

झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साइंस और हिंदी के बाद अब संस्कृत का पेपर भी लीक होने की खबर है. संस्कृत के पेपर लीक होने का नया मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

झारखण्ड बाल आयोग ने एसटी आवासीय विद्यालय का किया दौरा, सुरक्षा और गुणवत्ता पर उठाया सवाल
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 9:06 PM

झारखण्ड राज्य बाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन ने अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय पिस्का, ओरमांझी का निरिक्षण किया. इस अवसर पर प्राचार्य आरती कुमारी, शिक्षिका बसंत बागे, सुगंध कुजूर, स्थानीय इचादाग़ मुखिया रीना देवी के साथ साथ ओरमांझी प्रखंड बीडीओ कामेश्वर बेदिया, सीओ उज्जवल मुर्मू, स्थानीय पूर्व मुखिया रामधन बेदिया, वार्ड सदस्य संजना मुंडा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिनाथ सिंह और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे. सर्वप्रथम आयोग के सदस्य ने बच्चों से मुलाक़ात कर उनके शैक्षणिक स्तर को जाँचा. उन्हें पढ़ाया जाने वाला पुस्तक की जाँच किया, शिक्षक से सवाल जवाब किया.

वर्ल्डबीइंग के अधिकारी स्टीव लेवेन्थल ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, संस्थान के कार्यों से कराया अवगत
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 8:41 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्डबीइंग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्टीव लेवेन्थल (यूएसए) ने मुलाकात कर वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से आरोहण कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी युवाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के साथ उनके कल्याण की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया.