न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका जा रहा है. आप ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया और दावा किया कि केजरीवाल पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के लोगों ने हमला किया, जो उस समय प्रचार कर रहे थे.
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि हार के डर से घबराई भाजपा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया. जब भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा प्रचार कर रहे थे, तब भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वह प्रचार न कर सकें. भाजपा वालों, केजरीवाल जी आपके कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता आपको मुंहतोड़ जवाब देगी.