न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के करनाल में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. हादसा झंझाडी फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी. इस घटना ने हाइवे पर चीख-पुकार मचाई लेकिन गनीमत रही कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक, अचानक एक वाहन के ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहे वाहन उसे नहीं देख पाए और एक के बाद एक वाहनों की टक्कर हो गई. वाहनों में सवार लोग घबराए हुए थे लेकिन तुरंत आसपास के लोगों ने मदद की. दुर्घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए भारी जाम लग गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात को बहाल किया. पुलिस अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे है और नुकसान का आकलन किया जा रहा हैं.