झारखंडPosted at: नवम्बर 10, 2024 बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हंटरगंज पहुंचे, रश्मि प्रकाश के समर्थन में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज हवाईमार्ग से चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर आए थे. उनके साथ बिहार से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, राज्यसभा सांसद संजय यादव भी थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने चतरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी जनसभा में राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता भी उपस्थिति थे. चुनावी जनसभा में रश्मि प्रकाश ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चतरा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में अव्वल बनाना है. चतरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना है. महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है. आज हमारी हेमंत जी सरकार ने महिलाओं को हर एक महीने सम्मान राशि प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बना रही है. राज्य में हर एक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आगामी 13 नवंबर 2024 को EVM के तीन नंबर पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.