न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका हैं. राज्य में दो चरणों में चुनाव होगा. आज, 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा हैं. सभी 43 विधानसभा के 14,394 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा.
इसी बीच रांची में नागरिकों के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नया और नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. इससे लेकर रांची नगर निगम ने एक विशेष पहल की है. मतदान दिवस आज, 13 नवंबर को मतदान करने वाले नागरिकों के लिए निगम कई सुविधाएं प्रदान करेगा.
कई सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी
बता दें कि इसके अंतर्गत, नागरिक अपनी उंगली पर स्याही दिखाकर मुफ्त सिटी बस में यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा, निगम क्षेत्र में उपलब्ध पार्किंग में वाहन निशुल्क पार्क करने की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे वाहन पड़ाव शुल्क माफ किया जाएगा. इसके साथ ही, चुनाव के दिन मतदान करने वाले नागरिक और उनके नाबालिग परिवार के सदस्य निगम के पार्कों में बिना किसी प्रवेश शुल्क के प्रवेश कर सकेंगे.