न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चान्हो प्रखंड के नकटा पहाड़ में प्रस्तावित एडवेंचर पार्क निर्माण को लेकर बुधवार 2 बजे पतरातू के तेतरटोली में ग्रामीणों के साथ विभागीय अधिकारों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री व सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने की बैठक. बैठक के बाद बंधु तिर्की ने कहा कि नकटा पहाड़ को कोई भी छेड़छाड़ नहीं करेगा तीन दिन पूर्व भी विरोध की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री नकटा पहाड़ पहुंचे थे. पूरी जानकारी ली थी जिसके बाद ग्रामीणों से उन्होंने कहा था कि तीन दिनों के बाद तेतर टोली में संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ एक बैठक के बाद आगे क्या करना है इसका निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने वन विभाग को कहा कि गांव के लोग धार्मिक स्थल में आस्था रखते हैं और निर्माण कार्य के खिलाफ हैं तो यहां पर किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए. अगर विभाग को इतना ही विकास करना है तो वहां तक आवागमन के लिए गांव से होते हुए सड़क नहीं है. उक्त राशि का आवंटन सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए लगाए.
बता दें कि वन विभाग और पर्यटन विभाग के द्वारा नकटा पहाड़ में एडवेंचर पार्क का निर्माण किया जाना था ग्रामीण के विरोध के कारण यह योजना अब चलता हुआ दिख रहा है ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि आदिवासी समाज जंगल पहाड़ सहित अन्य चीजों का पूजा करते हैं वहीं उक्त पहाड़ पर प्राचीन काल से रनिया झुनिया माता का धार्मिक स्थल है इसीलिए उक्त स्थान पर पर्यटन स्थल बनाना कहीं से भी कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. गांव के ही पूर्व शिक्षक लहसुन भगत ने बताया की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार उक्त स्थान पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य किया जाना सही नहीं है वहीं ग्रामीण भी पार्क बनाए जाने के विरोध में हैं. आज के बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी वन विभाग के अधिकारी सहित विधायक प्रतिनिधि वह गांव के गणमन लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.