झारखंडPosted at: अक्तूबर 22, 2024 पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर की घर वापसी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दिलाई कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस में शामिल होने के बाद राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को मेरा कमिटमेंट है. ये सीट झोली में दूंगा. मेरी आज घर वापसी हुई है. राजनीतिक मजबूरी की वजह से दल छोड़ने की जरूरत पड़ी थी. ये सीट कांग्रेस के हिस्से से चली गई थी. अब पूरी मजबूती के साथ फिर से कांग्रेस को मजबूत करूंगा.