देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 23, 2024 सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम बनें NHRC के अध्यक्ष, जानिए कौन करता है चुनाव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि, रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा का बीते एक जून को कार्यकाल पूरा हो गया था. इसके बाद से ही एनएचआरसी अध्यक्ष का पद रिक्त था. रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा के पद को छोड़ने के बाद NHRC की सदस्य विजया भारती सयानी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष का चयन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति करती है. इस समिति में लोकसभा स्पीकर, केन्द्रीय गृह मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता व राज्यसभा के उपसभापति सदस्य शामिल होते हैं.