क्राइमPosted at: अक्तूबर 28, 2024 सालों से विधवा महिला का यौन शोषण कर रहा था पूर्व वार्ड पार्षद, जब शादी का बना दबाव तो काट लिए कन्नी
विधवा महिला पहुंची थाने, दुष्कर्म का लगाया आरोप, पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने कोर्रा निवासी पूर्व वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता उर्फ बब्बन गुप्ता पिता नागी साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में विधवा महिला द्वारा दिए गए. आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 198/24 दर्ज किया हैं. महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष 183 का बयान और मेडिकल चेकअप भी कराया गया हैं. बताया गया है कि वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता कई सालों से विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करते आ रहा था.
आरोप यह है कि उसके द्वारा विधवा महिला के साथ जिंदगी गुजारने का वायदा कर दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि महिला को जब भरण पोषण में दिक्कत आने लगी तो उसने शादी की बात कही तो पूर्व वार्ड पार्षद आनाकानी करने लगा. इसके बाद महिला ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर इसकी लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करा दिया. विधवा महिला वार्ड पार्षद को ही अपना शहर समझते रहे जबकि वहीं बेसहारा कर दिया. पुलिस ने आवेदन मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 183 का बयान और मेडिकल चेकअप करा कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.