राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राजगीर थाना क्षेत्र के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप दांगी टोला मुहल्ला निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज को कुछ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जब पीड़ित ने विरोध करने की कोशिश की. तो एक ने उस पर पिस्तौल से जानलेवा फायरिंग कर दी. जिसमें वे बाल बाल बचे. फिर हो हल्ला मचने के बाद लोगों के आने की भनक मिलते ही वे लोग फरार हो गए और फरार होने के दौरान उस गैंग में शामिल दूसरे अपराधी ने हवा में फायरिंग की. मारपीट में घायल पीड़ित को अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना में पीड़ित प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज ने बताया कि पिछले रविवार को गली में पीसीसी ढलाई हुआ था. ढलाई खराब ना हो जाए तो उसको सुखने के लिए मेरे घर से लेकर आगे तक बांस की घेराबंदी की गई थी. लगभग डेढ़ बजे दोपहर के करीब इस रास्ते से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और बांस हटाने लगे. मेरे मना करने पर कि ताजा ताजा हुई ढलाई खराब हो जाएगा, आप लोग दूसरी ओर के रास्ते से चले जाइए.इस पर वो दोनों आग बबूला होकर बांस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और उसी बांस से मुझपर हमला कर दिया. इस मारपीट के दौरान मुहल्लों वाले ने बीच बचाव किया. तब वे दोनों चले गए.
अगले दिन सोमवार को लगभग साढ़े 10 बजे के करीब एक व्यक्ति किराए पर कमरा लेने के बहाने घर से मुझे बाहर बुलाया. बाहर कुल चार लोगों में से वह युवक भी साथ खड़ा था. जिसके साथ रविवार को मारपीट हुई थी. तब तक मैं कुछ समझ पाता. उन लोगों ने मुझ पर अचानक अटैक कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया. तब हो हल्ला मचने पर फरार होने के दौरान, उनमें से एक ने मुझ पर गोली चला दी. वहीं दूसरे ने हवाई फायरिंग की. लेकिन मैं बाल बाल बच गया. घायल पंकज को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और घटना को लेकर राजगीर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई.
इस बाबत थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर से दो कारतूस का खोखा बरामद किया गया है. वहीं आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज में उन चारों अज्ञात अपराधियों का चेहरा सहित गतिविधियां कैद हो चुकी है. शीघ्र ही वे सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे.