नितम राज/न्युज 11 भारत
गया/डेस्क: गया मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पंचानपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. पीड़िता के अनुसार, वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी,तब हथियार से लैस पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की.जब पीड़िता ने मदद के लिए चीख-पुकार की, तो आरोपी उसे पास के पईन की ओर खींचने लगे. शोर सुनकर परिजन और गांववाले वहां पहुंचे, जिससे आरोपी भाग गए, घटना के बाद आरोपियों के ख़ौफ और सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से मामला दबा रहा.पिडिता के पिता मजदूर हैं
लेकिन अपराधियों को कानून का खौफ नहीं था और दुष्कर्म की पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अरोपी युवकों द्वारा 16 अप्रैल 2025 को घटना का अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया. पिडिता के परिवार ने पहले समझाने की कोशिश की. मामले को रफादफा करना चाहा लेकिन आरोपी उल्टा धमकी देने लगे. मजबूर होकर पीड़िता के घरवाले 24 अप्रैल को पंचानपूर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
एफआईआर दर्ज हुए पांच दिन बीत चुके है. इसके बाद भी वीडियो को सोशल मीडिया से नहीं हटाया गया है. हालांकि पुलिस ने पोकसौ एक्ट के तहत अबतक 5 में से दो आरोपी को जेल भेजा है.पिडिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़िता ने खुद सोमवार को साइबर थाने में गुहार लगाई. तब जाकर पुलिस महकमा फौरन हरकत में आया. आनन-फानन में शाम 6 बजे फेसबुक को वीडियो हटाने का अनुरोध भेजा गया.
थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने दावा किया कि एफआईआर के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और साइबर थाने को फेसबुक से वीडियो डिलीट कराने के लिए कहा गया. लेकिन सुत्रो के अनुसार सोमवार शाम तक पंचानपुर थाना की ओर से साइबर थाने को कोई आधिकारिक सूचना नहीं भेजी गई थी.
टिकारी एसडीपीओ एसके चंचल ने कहा कि साइबर थाना से संपर्क करने में यदि कोई भी लापरवाही हुई है तो तहकीकात होगी. साथ ही फेसबुक और मेटा से बातचीत कर वीडियो हटवाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की किसी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.