झारखंडPosted at: दिसम्बर 05, 2024 धनबाद के भुईंफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक होगा फोर लेन सड़क का निर्माण, विभाग तैयार कर रहा DPR
न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद के भुईंफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक फोर लेन सड़क का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. यह सड़क करीब 45 मीटर चौड़ी होगी. पथ निर्माण विभाग ने सोमवार को सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ आम सूचना जारी की है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि आम सूचना के बाद भी अगर लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, धनबाद अंतर्गत भुईंफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक (बलियापुर) पथ का चौड़ीकरण कार्य होना है.