न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जापान की एक टेक कंपनी ने कर्मचारियों के लिए अनोखी पेशकश की है, जो न केवल काम को मजेदार बना रही है बल्कि लोगों को ऑफिस में वापस लाने के लिए नई रणनीति भी कर रही हैं. ओसाका स्थित 'ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड' ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त शराब देने का ऐलान किया हैं. साथ ही अगर कोई कर्मचारी शराब के नशे में काम नहीं कर सकता तो उसे 'हैंगओवर लीव' भी दी जाएगी. कंपनी का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ाना है बल्कि नए कर्मचारियों को आकर्षित करना भी हैं. कंपनी का मानना है कि जब बड़े पैमाने पर कंपनियां अच्छी सैलरी पैकेज देती है तो उनके पास वह बजट नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने ऑफिस कल्चर को मजेदार बनाने और काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट को भी प्रोत्साहित करने के लिए यह अनोखा कदम उठाया हैं.
कंपनी के CEO खुद अपने कर्मचारियों के साथ शराब पीते है ताकि काम का माहौल आरामदायक और दोस्ताना बना रहे. इसके साथ ही यदि कोई कर्मचारी शराब के नशे में काम करने में सक्षम नहीं होता तो उसे 2-3 घंटे का हैंगओवर लीव दिया जाता हैं.कंपनी का कहना है कि वे अपने सीमित बजट को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रहे है ताकि काम और आराम के बीच एक संतुलन बना रहे.