राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: बैंक रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर कुमार ने 68 ग्रामीणों की नेत्र जांच की. जांच के दौरान, डॉ. कुमार ने मरीजों को उचित सलाह दी और उन्हें गुमला में निराला हॉस्पिटल, लोहरदगा रोड पर आकर अपनी आंखों की और जांच करवााने का सुझाव दिया. विशेष रूप से, जिन मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या है, उनके लिए ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें चश्मा भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, शंकर नेत्रालय, चेन्नई के प्रसिद्ध रेटीना एवं फ़ेको सर्जन द्वारा ऑपरेशन एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी.इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें उचित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है. स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना की और आगे भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की.