न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज से गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी जा निर्माण हो रहा है. 12 साल बाद कन्या राशि में गुरु-चंद्रमा गजकेसरी योग बनाने वाले है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 14 जून यानि आज से 16 जून तक चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा. इस समय चंद्रमा पर गुरु की पंचम दृष्टि पड़ेगी और गजकेसरी योग बनेगा. इस दौरान कुछ राशि वाले लोगों को आर्थिक रूप से खूब लाभ मिलेगा. तो आइये जानते है किस राशि वाले लोगों को लाभ मिलने वाला है.
कर्क राशि
बता दें, कर्क राशि के तीसरे घर पर गुरु की पंचम दृष्टि पड़ रही है. जिसके वजह से इस राशि वाले लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के बेहतर मौके मिल सकते है. एक से अधिक आय के स्त्रोत बन रहे है. आप अभी जिस काम को भी करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. आपके परिवार के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के चौथे भाव में चंद्रमा प्रवेश करेगा. इस राशि के लोगों के लिए ये बहुत फलदायी रहने वाला है. इस दौरान आपकी सुख सुविधा में बढ़ोतरी होगी. आपको माकन और वाहन का सुख भी प्राप्त हो सकता है. आपका मानसिक तनाव भी कम होगा. आने वाला समय करियर के लिहाज से भी अच्छा साबित होने वाला है. लंबा विवाद ख़त्म होगा.
धनु राशि
गजकेसरी राजयोग धनु राशि के दसवें भाव में बनने जा रहा है. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है. करियर में भी आपको सफलता मिलेगी. समाज में भी मान सम्मान बढ़ेगा. आपको इस समय में सुख-सुविधाएं प्राप्त होनें की संभावना है.