भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के गांवों से एक सप्ताह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर लिया. दोनों बालिग प्रेमी युगल ने थाने में पूछताछ के दौरान आपसी रजामंदी से साथ जाने और एक साथ रहने की बात स्वीकार की.थाने में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों के परिजन उन्हें निकाह के लिए अपने साथ घर ले गए.
बता दें कि गांडेय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते 11 अप्रैल को दोनों घर से फरार हो गए थे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब दोनों नहीं मिले, तो 12 अप्रैल को गांडेय थाना में सनहा दर्ज कराया गया.
आवेदन के बाद गांडेय पुलिस ने तकनीकी सहयोग से जांच शुरू की और प्रेमी युगल का लोकेशन चेन्नई में मिला. थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने युगल से संपर्क कर उन्हें गांडेय थाना बुलाया. 18 अप्रैल को दोनों थाने पहुंचे और साथ रहने की इच्छा जाहिर की.