न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पोसई के पास बाइक चोरी के गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर सात चोरी की बाइक बरामद की हैं. ये सभी बाइक जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह सहित अन्य जगहों से चोरी की गई थीं.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया कि गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पुलिस को तीन लोगों के बाइक पर संदिग्ध तरीके से आते हुए देखा. पुलिस को देखकर उनमें से दो लोग बाइक से कूदकर भाग गए, लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शहबान अंसारी के रूप में हुई है.
बाइक बरामदगी की कार्रवाई:
शहबान अंसारी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंदरचूआ इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने सात चोरी की बाइक बरामद की. ये बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थीं.
एसडीपीओ का बयान:
एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया, "हमने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी. तीन लोग बाइक पर थे, जिनमें से दो भाग गए, लेकिन शहबान अंसारी को पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद हुईं. यह गिरोह लंबे समय से जामताड़ा और आसपास के जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था." पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही चोरी की गई अन्य बाइकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.