अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: नमामि गंगे योजना के अंतर्गत फुसरो नगर परिषद द्वारा हिंदुस्तान पुल फुसरो के निकट दामोदर नदी तट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
आरती के उपरांत उपस्थित लोगों ने दामोदर नदी को स्वच्छ रखने और नदी में कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने की शपथ ली. फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने इस अवसर पर कहा, "दामोदर सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवनधारा है. इसे और अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है.
कार्यक्रम में जेई, एसएल इंस्पेक्टर प्रवीण वर्मा, राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, दिनेश कुमार राम, विश्वकर्मा कुमार, मनोज मल्लाह, अजमेरी लाल, मंजू देवी, और अन्य स्थानीय लोग शामिल थे. उपस्थित सभी ने स्वच्छता और नदी संरक्षण की शपथ लेकर इस संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.