न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: आगामी 20 नवंबर 2024 को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों - 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को समाहरणालय परिसर से एक हॉट एयर गुब्बारा उड़ाया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्वीप नोडल अधिकारी डा. सुमन गुप्ता, मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी अविनाश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने मिलकर इस गुब्बारे को उड़ाने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. 70 मीटर की ऊंचाई तक उड़ने वाले इस हॉट एयर गुब्बारे पर मतदान के स्लोगन और तारीख लिखे गए हैं, जो आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने गुब्बारे को उड़ाकर जिले में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और पड़ोसियों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस बीच, अनुमंडल कार्यालय चास परिसर में भी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा और डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता ने भी मतदाता जागरूकता हेतु एक हॉट एयर गुब्बारा आसमान में उड़ाया.