झारखंड » गढ़वाPosted at: जनवरी 18, 2025 गढ़वा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजे के पौधे किया बरामद
अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय को मिले गुप्त सुचना के आधार पर गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसीगा कला गांव से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजे के पौधों को बरामद किया है. वहीं पुलिस आने की भनक मिलते ही सभी गांजा के धंधेबाज अपने घर से भागने में सफल रहे. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिगसीगा कला गांव में बड़े पैमाने पर धन्धेबाज गांजा की खेती कर रहे हैं. सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम गठित कर छापेमारी अभियान के तहत उक्त गांव से भारी मात्रा में गांजा के पौधा को नष्ट किया गया व काफी मात्रा में पौधे को भी बरामद किया गया है. जिसमें उक्त गांव निवासी नन्कू यादव के घर से 15 पौधा, बदन यादव के घर से 12 संजय यादव के घर से 10, दारा यादव के घर से 10, व कृष्णा यादव यह सभी सिगसिगा कला गांव के घरों से पौधे को जप्त करने के बाद चिनिया थाना परिसर लाया गया है. तथा सभी पांचो के ऊपर चिनीयां थाना एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है, व अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.