अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने गढ़वा जिला मुख्यालय के अनराज डैम पर ए.एसपी डीएसपी के साथ सभी थाना के थाना प्रभारीयों के बिच किया क्राइम मीटिंग सह वनभोज का आयोजन. वहीं बीते विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को प्रसस्ती पत्र भी दिया. सभी पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारियों को एसपी ने सख्त निर्देश दिया है की अपने - अपने थाना क्षेत्रों में क्रीमनल पर नकेल कसे एवं थाना क्षेत्र में गस्ती कराएं एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष रूप से कार्य करें. वहीं गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया की आज के इस अपराध गोष्टी सह वनभोज का आयोजन अनराज डैम पर करने का एक यह भी मकसद है की यह जगह कभी नक्सलियों के एक्टिविटी के नाम से जाना जाता था.
गढ़वा पुलिस की संदेश आम लोगों के बिच डर का महौल खत्म करना है यह अनराज डैम पर एक समय में लोग यहाँ आने में डरते थें लेकिन आज गढ़वा पुलिस सदैव आम लोगों के लिए तत्पर है. अब डरने की जरूरत नहीं है. गढ़वा पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे तत्पर है,साथ ही गढ़वा एसपी ने कहा की रोड़ एक्सीडेंट में 2024 में गढ़वा जिले में 137 लोगों की मृत्यु रोड़ एक्सीडेंट से हुई है. ऐसे में आम लोगों से अपील है की बच्चों को गाड़ी चलाने न दें और खुद भी बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं क्यूंकि पुलिस का काम गाड़ी पकड़कर चालान काटना मकसद नहीं है. एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस वाहन चेकिंग चलाती है ताकी आप सभी लोगों को सुरक्षित रखा जाए. वहीं क्राइम मीटिंग के बाद सैकड़ो पुलिस कर्मियों के साथ एसपी ने वनभोज में भोजन किया. वहीं क्राइम मीटिंग सह वनभोज कार्यक्रम में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, बंशीधर एसडीपीओ सतेंद्रनरायण सिंह के साथ जिले के सभी थाना के इंस्पेक्टर एवं सभी थाना के थाना प्रभारी भी मौजूद रहें.