झारखंड » गढ़वाPosted at: जनवरी 21, 2025 गढ़वा SP पहुंचे भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर नक्सली के घर, मुख्यधारा में लौटने का किया अपील
अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय एवं ए.एसपी राहुल देव बड़ाइक ने डंडई थाना क्षेत्र के लवाही कला गांव स्थित 2 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर नक्सली राजू भुईयां के घर पहुंच कर राजू भुइयाँ की पत्नी और मां से वार्ता किया. झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी. वहीं राजू भुईयां की पत्नी और मां द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्म समर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में आत्म समर्पण कराएंगे. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने नक्सली राजू भुइयाँ की मां तथा पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में बताया और उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या होने पर उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी दिया.