Friday, Sep 20 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


गारू का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय: शिक्षा और संस्कार का नया केंद्र

गारू का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय: शिक्षा और संस्कार का नया केंद्र

न्यूज़11 भारत


गारू/डेस्क: गारू प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण इलाकों की उन बच्चियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी और सामाजिक पिछड़ेपन के कारण शिक्षा से वंचित रह जाती थीं. इस विद्यालय ने न केवल शिक्षा के प्रति बच्चियों के नजरिए को बदला है, बल्कि उनके जीवन स्तर और सामाजिक स्थिति में भी सुधार लाया है.गारू प्रखंड, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, यहाँ के लोगों के लिए शिक्षा का स्तर हमेशा से चिंता का विषय रहा है. ऐसे में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र में शिक्षा की नयी किरण फूटी है. वर्तमान में विद्यालय में 485 बच्चियाँ नामांकित हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद, कला और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी अपने नाम का डंका बजाया है. इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय की 47 बच्चियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 44 ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की, जबकि 3 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की. इसी तरह, मैट्रिक की परीक्षा में कुल 68 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 53 ने प्रथम श्रेणी और 14 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की. इसके अलावा, इंटरमीडिएट में निशा कुमारी ने 405 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि काजल कुमारी और विनीता तेलर ने क्रमशः 403 और 397 अंक प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. मैट्रिक परीक्षा में काजल कुमारी ने 420 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रेशमी कुमारी ने 404 अंक और अंशु कुजूर ने 396 अंक प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई.

 

विद्यालय की वार्डन रेशमा लकड़ा, जिन्दी रोसे किंडो और संगीता मंजू टोप्पो, और असिस्टेंट टीचर सतीश कुमार, सुधीर कुमार, विनीता मिंज, मार्यस्टेला मिंज और संजीता तिग्गा, इन बच्चियों को न सिर्फ शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उनके जीवन को नई दिशा देने का कार्य भी कर रहे हैं. वार्डन रेशमा लकड़ा ने बताया कि विद्यालय में मैथ और फिजिकल के शिक्षकों की कमी है, फिर भी वे हर संभव प्रयास कर रही हैं कि बच्चियों को बेहतर शिक्षा मिल सके.इस विद्यालय में बच्चियों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ जीवन में अनुशासन, संस्कार, और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी पाठ पढ़ाया जाता है. खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चियों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके. इसके परिणामस्वरूप, इस विद्यालय की छात्राएँ विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, जिनमें से कई बच्चियों को जिले के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गारू प्रखंड के लिए एक मिसाल बन चुका है, जहां सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. इस विद्यालय ने न केवल गारू प्रखंड में शिक्षा का स्तर उठाया है, बल्कि उन बच्चियों के जीवन में भी आशा की किरण जगाई है, जो कभी शिक्षा से वंचित थीं. शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय का यह योगदान पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है.

 


 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए