सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: द्वितीय पीवीयूएनएल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मैच इमली गाछ हेसला मैदान में शनिवार को आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच गेग़दा और हरिहरपुर के बीच खेला गया. जिसमें गेगदा की टीम ने हरिहरपुर को पराजित कर 2-1 से मैच जीत लिया. इसमें विनर टीम को बड़ा शील्ड और रनर टीम को छोटा शील्ड दिया गया. जबकि सभी खिलाड़ी,कोच, रेफरी, मुखिया और उपस्थित को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर पीवीयूएनएल के एचओएचआर जियाउर रहमान, डीजीएम राजेश डुंगडुंग, संतोष कुमार सिंह, मुखिया किशोर कुमार महतो ,पूर्व मुखिया वीरेंद्र झा, राहुल रंजन, शिव कुमार मुंडा, सुरेश महतो आदि शामिल थे. जबकि रेफरी निशा कुमारी और लायंस मैन आदि ने सराहनीय योगदान दिया.