न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क:विधानसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर सामान्य प्रेक्षक 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सी० रवि शंकर ने मीडिया कोषांग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
सामान्य प्रेक्षक द्वारा सूचना भवन के जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एमसीएमसी के तहत किए जा रहे मॉनिटरिंग, प्रतिदिन के प्रेस कतरन, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग, पेड न्यूज की मॉनिटरिंग सहित अन्य बिंदुओं जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा में माइक्रो ऑब्जर्वर को दी गई ट्रेनिंग