न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क:विधानसभा आम चुनाव- 2024 के निमित्त महिला कॉलेज सलडेगा में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पीपीटी के माध्यम से सभी को विधानसभा चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया. माइक्रो आब्जर्वर, जनरल ऑब्जर्वर का प्रतिनिधि होता है जो बूथ में होने वाली गतिविधियों नियमानुसार हो रही है कि नहीं, अवलोकन करना, तथा सीधे जनरल ऑब्जर्वर को रिपोर्ट करना होगा. बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को मतदान स्थल पर तैयारी, ईवीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, मॉक पोल, वीवीपैट में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के बाद सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया.
प्रशिक्षण में 70-सिमडेगा विधानसभा (ST) एवं 71-कोलेबिरा विधानसभा (ST) के सामान्य प्रेक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होकर सभी माइक्रो आब्जर्वर को संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
मौके पर नोडल पदाधिकारी -सह- एलआरडीसी अरुणा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी -सह- अंचलाधिकारी मो० इम्तियाज सहित मास्टर ट्रेनर अली इमाम , तपेश्वर भगत सुगढ़ बुढ़ एवं सुधाकर साही ने ट्रेनिंग दी.