न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है. इससे पहले जनरल द्विवेदी उप सेना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और तीन जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चार्ज (GOC-in-C) प्रशस्ति पत्र प्राप्त है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा से अपनी पढ़ाई की और वर्ष 1981 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हुए. उन्हें चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1964 में हुआ था. 15 दिसंबर, 1984 को उन्हें भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था. बाद में उन्होंने इस इकाई की कमान भी संभाली. करीब 40 साल के अपने लंबे करियर में वह कई विभिन्न पदों पर रहे. उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक व अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है. इसी साल फरवरी में उन्हें सेना का उप प्रमुख बनाया गया था.