न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब एक लड़का और एक लड़की को एक दूसरे से प्यार होता है, तब वह एक दूसरे से कई वायदे करते है. दोनों एक-दूसरे के ऊपर खूब भरोसा करते है. लेकिन ऐसे में अगर किसी एक ने भरोसा तोड़कर धोका दे दिया, तब सामने वाले इंसान काफी दुखी हो जाता है. ऐसे में कई इंसान इसे भूल जाते है, वहीं कोई इस धोके को बदले की भावना लेकर बदला लेने की तैयारी करने लगते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़के की गर्लफ्रेंड ने उसे धोका दे दिया. इसके बाद उसने उसके कॉलेज के गेट के बाहर एक बोर्ड में में कुछ ऐसा चिपकाया, जिसे देखने के बाद पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेना पड़ा. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है. यहां एक आशिक को उसकी गर्लफ्रेंड ने धोका खाया. इसके बाद उसने कॉलेज के गेट के सामने बखेड़ा खड़ा कर दिया. वह युवक कॉलेज के गेट के बहार अपने हाथों में एक बोर्ड लेकर बैठा हुआ था. उस बोर्ड में उसने लड़की की प्राइवेट फोटो चिपकाई हुई थी. इस नज़ारे को जिस किसी ने भी देखा वह हक्का-बक्का रह गया. इस बात की सूचना किस ने पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने उस युवक से उससे इस हरकत का कारण पूछा. इसके बाद उसने बताया कि वह इसलिए ऐसा कर रहा है, क्योंकि उस लड़की ने उसे धोका दिया है. उसकी मांग थी की उसकी शादी उस लड़की से करवा दी जाए.
आशिक ने क्यों किया ऐसा?
एक सनकी आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की पर्सनल फोटोज एक बोर्ड में चिपका दी. इन तस्वीरों ने वह युवक भी शामिल था. युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के ऊपर यह आरोप लगाया है कि उसने 4 सालों तक उसका इस्तेमाल किया. उसने अपने गर्लफ्रेंड के ऊपर खूब पैसे उड़ाए. उस लड़की ने उससे यह वादा किया था कि वह उससे शादी करेगी. लेकिन शादी का वादा करके उस लड़की ने उसे धोका दे दिया.
कब का है मामला?
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने की यह घटना है. कॉलेज के गेट के सामने गुरुवार 5 फरवरी को एक सनकी आशिक ने हंगामा कर दिया. उसे सभी लोगों ने देखा. इस बीच किस ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आते ही उससे पूछा कि वह यह सब क्या कर रहा है. इसके बाद उस युवक ने अपनी पूरी बात पुलिस को बताई. उसने बताया कि वह उस लड़की से शादी करना चाहता है. उसने पुलिस से कहा कि वह उस लड़की से अपना वादा निभाने को कहे. उसने आगे कहा कि लड़की के घर वाले उन दोनों के शादी के खिलाफ है. इस कारण से उस लड़की ने उसे रिश्ता तोड़ दिया.
पुलिस ने क्या किया
पुलिस ने युवक की बात सुनी, इसके बाद उसे थाने ले आया गया. इसके बाद लड़की के परिजनों को भी बुलाया गया. लड़की के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी खुद ही इस युवक से शादी नहीं करना चाहती है. ऐसे में वह लड़की को कैसे फ़ोर्स कर सकते है. लेकिन इस लड़के के ऐसी हरकत देखने के बाद अब तो वह लोग इस्ससे एपीआई लड़की की शादी नहीं करवाएंगे. इस मामले में पुलिस युवक के खिलाफ आगामी कार्रवाई करने में जुटी है.