न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. इस ऑपरेशन के दौरान 4 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 2 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. अन्य दो घायल जवानों की हालत हो गए, जिनमें से 2 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. अन्य दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं.
बीजापुर और नारायणपुर के जंगलों में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उघान क्षेत्र के पास यह मुठभेड़ रविवार सुबह हुई. सुरक्षाबल एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर थे, जब अचानक नक्सलियों ने हमला कर दिया. बस्तर पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि तलाशी अभियान अभि जारी हैं. मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं.
यह ऑपरेशन पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े नक्सल रोधी अभियानों का हिस्सा हैं. बीजापुर में 1 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे और 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें से 90 लाख का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था. इस साल अब तक 50 से अधिक नक्सली मारे जा चुके है, जिनमें सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत और रणनीति की जीत देखी जा रही हैं.