न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अगर आप इन्वेस्टमेंट की सोच रहे है तो सोने में इन्वेस्ट करना एक अच्छा विकल्प है. अगर आप भी सोना को इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा मानते है तो फिलहाल सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिकॉर्ड स्तर पहुंचने के बाद शुक्रवार को सोना व चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिला है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक शुक्रवार 24 मई को सोना 74367 रुपये से गिरकर 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है. वहीं चांदी की कीमत शुक्रवार को 90,910 रुपए प्रति किलो रही.
क्या रहा चांदी का भाव
बता दें कि बीते 20 मई को सिल्वर अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. चांदी का भाव इस दिन 95,267 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. हालांकि, 20 मई के बाद से इसके भाव में हर दिन गिरावट हुई है. MCX के आंकड़ों के अनुसार चांदी का कारोबार शुक्रवार को 91045 रुपये पर हुआ. देखा जाए तो चांदी पिछले चार दिनों में 4,222 रुपए सस्ती हुई है.
क्या रहा सोने का भाव
बीते 20 मई को सोने का भाव 74,367 रुपये प्रति 10 ग्राम था. शुक्रवार 24 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 71,526 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चार दिनों के दौरान सोना 2,841 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है.