देश-विदेशPosted at: जनवरी 19, 2025 शादी के बंधन में बंधे 'Golden Boy' नीरज चोपड़ा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शादी की तस्वीरें
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 'Golden Boy' के नाम से मशहूर जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इस खुशखबरी की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश. बता दें कि नीरज की दुल्हन का नाम हिमानी है. ये शादी में सिर्फ करीबी लोगों को इन्वाइट किया गया था. हालांकि पोस्ट में शादी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन नीरज चोपड़ा की घोषणा ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है.