न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गवर्नर के काफिले के पास खड़े एक शख्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बेहरमी से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. यह घटना आनंद नगर चौराहे की है, जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारन के एक शख्स को लात-घूसों से पीट दिया. वीडियो में पुलिसकर्मी ने शख्स को धक्का देकर गिराया और फिर उसे थप्पड़ और लात मारा.
घटना का वीडियो वायरल होते ही हुआ एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस उपयुक्त (यातायात) संजय सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया हैं. मामले की जांच अब सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन कर रहे है, जो घटना की पूरी जांच करेंगे.
काफिले के दौरान हुआ था हमला
यह घटना उस वक्त हुई जब गवर्नर मंगूभाई पटेल का काफिला आनंद नगर चौराहे से गुजर रहा था. बताया जाता है कि काफिला गुजरने के दौरान एक शख्स सड़क पर खड़ा था, जिसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के पीटना शुरू कर दिया. बता दे कि, यह घटना तब हुई जब गवर्नर मंगूभाई पटेल रायसेना के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. पुलिसकर्मी की इस हरकत को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए. इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.