झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 27, 2024 गोमिया पुलिस ने होटलों की ली तलाशी, मिली शक्तिवर्धक दवाई

अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा गोमिया क्षेत्र के होटलों एवं लॉज में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गोमिया मोड़ स्थित होटल व्हाइट स्टार में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया. होटल के कमरे एवं होटल के पिछवाड़े बने कमरे की तलाशी ली गई. वहीं होटल के रजिस्टर एवं सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. इस दौरान होटल के पिछवाड़े बने कमरे में कई शक्तिवर्धक दवा बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के होटलों, लॉज एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोमिया मोड़ स्थित होटल व्हाइट स्टार के कमरों की तलाशी ली गई है. बताया कि होटल के पिछवाड़े बने कमरों की भी तलाशी ली गई और कमरा से कई शक्तिवर्धक दवाएं मिली है. दवाओं को जांच के लिए भेजा जाएगा. इस संबंध में होटल के संचालक से भी पूछताछ की गई है. गलत पाए जाने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर होटल संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि होटल में सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. मौके पर गोमिया थाना के एएसआई संजय मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.