प्रभाकर/न्यूज़ 11 भारत
चंद्रपुरा/डेस्क: प्रखण्ड के जिला परिषद संख्या 12 के जिला परिषद सदस्य संतोष पांडे ने ग्रामीण छेत्र मे विकास के पहिये को आगे बढाने के लिए कुल सात योजनाओ का अपने जिला परिषद छेत्र मे शिलान्यास किया. इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखिया , जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश
छेत्र के लोग मौजूद थे. सबसे पहले दुग्दा पूर्वी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 के परिसर मे पेवर ब्लॉक निर्माण, दुग्दा पश्चिमी पंचायत के गुरुद्वारा परिसर मे पेवर ब्लॉक से जमीन का निर्माण, बड़कीटांड मे छठ घाट का निर्माण, दुग्दा दक्षिणी पंचायत के दुर्गा कॉलोनी के सामुदायिक भवन के सामने पेवर ब्लॉक से जमीन का निर्माण, शशि शर्मा के घर से लेकर अमित सिंह के घर तक स्लेब युक्त नाली निर्माण , कुरुम्बा पंचायत के शिव मंदिर के समीप गार्ड वाल निर्माण, जलहरि तालाब मे छठ घाट का निर्माण. लगभग तीस लाख की लागत इन योजनाओ का निर्माण होगा.